पूर्णिया जिले के 254वें स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

 




पूर्णिया, 14 फरवरी (हि.स.)। जिले के 254वें स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए। इनमें साइकिल रेस, पौधरोपण, स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर, क्विज एवं चित्रकला प्रतियोगिता, कृषि मेला, विभागीय स्टॉल, पुष्प प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहे। कला भवन पूर्णिया के प्रांगण में कृषि मेला एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने किया।

मेला का मुख्य आकर्षण पुष्प प्रदर्शनी रही, जिसमें कुल 42 वर्गों में विभिन्न प्रकार के पुष्पों का प्रदर्शनी की गई। निरीक्षण दल की अनुशंसा पर प्रत्येक वर्ग में प्रथम 03 कृषकों-पुष्प प्रेमियों आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग के स्टॉल पर अनुसूचित जाति के कृषक को कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने के लिए अनुदान का जिला पदाधिकारी ने लाभ दिया। जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय प्रांगण में रुद्राक्ष का पौधा लगया। उप विकास आयुक्त साहिला ने 36 मसालों के पौधे लगाए।

इस मौके पर अपर समाहर्ता, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पूर्णिया, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नंदकिशोर/चंद्र प्रकाश