पूर्णिया के सिकंदरपुर गांव में राहुल गांधी ने चौपाल किया,किसानों के समस्याओं को उठाने की कही बात

 


पूर्णिया 30 जनवरी (हि. स.)। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मंगलवार कांग्रेस नेताराहुल गांधी पूर्णिया पहुंचे। जहां उन्होंने सिकंदरपुर पंचायत स्थित शीशाबाड़ी में किसानों के साथ चौपाल किया। इस मौके पर किसानों ने अपनी समस्या रखी।

राहुल गांधी ने किसानों के भूमि अधिग्रहण मामले पर कहा कि वे लोकसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे और जब उनकी सरकार बनेगी तो किसानों के हित में काम किए जाएंगे।

मौके पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। वही राजीव गांधी ने गांधी जी के पुण्यतिथि पर किसानों के साथ मौन भी रखा। राहुल गांधी के सामने अपनी बात रखने वाले किसानों ने कहा कि वे ऋण के बोझ तले डूबे है लेकिन सरकार उनकी सुधि नही लेती ।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा