पूर्णिया के मतदाताओं ने न्याय के साथ विकास पर लगाया मुहर: लेशी सिंह26 अप्रैल ने तय कर दिया है कि पूर्णिया का असली बेटा संतोष ही है :संतोष कुशवाहा
पूर्णिया, 27 अप्रैल (हि.स.)। मंत्री लेशी सिंह ने 26 अप्रैल को लोकतंत्र का महापर्व को सफल बनाने के लिए पूर्णिया के मतदाताओं और एनडीए कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। शनिवार को उन्होंने सांसद कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूर्णियावसियों का आभार जिन्होंने एनडीए के पक्ष में बढ़-चढ़ कर मतदान किया।पूर्णिया के मतदाताओं ने न्याय के साथ विकास पर मुहर लगाया है।मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि हम सभी मिलकर आगे भी पूर्णिया के विकास को गति देने का काम करेंगे। इस मौके पर एनडीए के सभी घटक दल के जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे।
एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने न्याय किया है।निश्चित रूप से चुनाव परिणाम यह साबित करेगा कि विकास और अमन-चैन की धरती पूर्णिया में अराजक और विकास -विरोधी ताकतों की कोई जगह नही है।धनबल और बाहुबल की पराजय और सच की जीत हुई है।हम आभारी हैं देवतुल्य मतदाताओं के और जिला प्रशासन और चुनाव आयोग का जिनकी वजह से पूर्णिया में सच की जीत हुई है।
प्रदेश के बाहर के लोगों को इस बात की चिंता सता रही थी कि क्या फिर से पूर्णिया में वर्ष 2005 से पहले की स्थिति तो पैदा नही हो जाएगी लेकिन पूर्णियावसियों ने स्पष्ट कर दिया कि यहां मंगलराज ही रहेगा और पूर्णिया का विकास-रथ गतिमान रहेगा। कुशवाहा ने कहा कि 26 अप्रैल को मतदाताओं ने तय कर दिया है कि पूर्णिया का असली बेटा संतोष ही है, चुनाव परिणाम पूर्णतः एनडीए के पक्ष में जा रहा है और हम फिर एक बार रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे। इसके लिए हम सभी एनडीए के साथी, शीर्ष नेतृत्व और खासकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदींजी, मुख्यमंत्री अभिभावक नीतीश कुमार जी और चुनाव-प्रचार में पूर्णिया आए सभी मंत्री,सांसद,विधायक और नेतागण के आभारी है जिनके सहयोग के बिना यह जीत सम्भव नही था।
सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी की गारंटी पर पूर्णिया में जीत की मुहर लगी है।हमारे प्रत्याशी संतोष कुशवाहा की जीत तय है और हम सभी 06 विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज करेंगे।वहीं विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि मोदी जी और नीतीश जी के कार्यों पर जनता ने एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा को अपना आशीर्वाद दिया है।इस जीत का श्रेय स्थानीय जनता को जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा