पुलिस विभाग में पेपरलेस सिस्टम की शुरुआत, अधिकारियों को दिया गया ई-ऑफिस प्रशिक्षण

 


भागलपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। जिले में पुलिस विभाग अब आधुनिक तकनीक की ओर बड़ा कदम बढ़ाते हुए पेपरलेस सिस्टम की शुरुआत करने जा रहा है। इसी को लेकर समीक्षा भवन सभागार में गुरुवार को एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पटना सीआईडी विभाग से आए प्रशिक्षक ने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को ई-ऑफिस प्रणाली का प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण सत्र में साइबर डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव, सिटी डीएसपी अजय चौधरी, विभिन्न एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक और अवर निरीक्षक शामिल हुए। प्रशिक्षक ने प्रोजेक्टर के माध्यम से ई-ऑफिस के उपयोग, फाइल संचालन, दस्तावेज़ भेजने और प्राप्त करने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।

साइबर डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव ने बताया कि पहले पुलिस विभाग में दस्तावेज़ डाक के माध्यम से भेजे जाते थे। जिस कारण समय लगता था। लेकिन अब ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने से सभी पत्राचार मेल के जरिए भेजे जाएंगे। जिससे कार्य प्रक्रिया तेज होगी और पारदर्शिता भी बढ़ेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही विभाग के सभी कार्यालयों को पेपरलेस कर दिया जाएगा। पेपरलेस सिस्टम के लागू होने से पुलिस विभाग में कामकाज और अधिक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और समयबद्ध हो सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर