पीडितों की सेवा करना ही उनका लक्ष्य: शंकर सिंह
पूर्णिया,10 अप्रैल (हि.स.)। पीडि़तों की सेवा करना ही उनका परम लक्ष्य है । वे सिर्फ पीडि़तों की सेवा करना जानते हैं, परंतु मेवा की आशा नहीं करते हैं । उक्त बातें यहां के पूर्व लोजपा विधायक शंकर सिंह ने विजय लालगंज पंचायत के शांतिनगर गांव में पिछले दिनों हुई अगलगी के शिकार पीडितों के बीच सहायता सामग्री बांटते हुए कही ।
बता दें कि रविवार की रात अचानक शांतिनगर में आग लग गई थी, इसमें आठ परिवारों के घर जलकर खाक हो गए थे ।इस आगलगी में उनके सामान सहित दर्जनों मवेशी भी झुलस गए थे तथा दो गृहस्वामी भी आग बुझाने के क्रम में झुलसे थे । उन्हीं पीडितों के बीच सहायता सामग्री बांटने पूर्व विधायक शंकर सिंह पहूंचे थे । उनके द्वारा सभी पीडितों के बीच कपडा सहित बर्तन एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
मौके पर उन्होंने सहायता राशि वितरण करते हुए कहा कि पीडितोें, असहायों की सेवा करना ही उनका धर्म बन गया है । वे किस जाति, धर्म से हैं, वे उसमें फर्क नहीं करते । 24 वर्षों से लगातार वे सभी प्रकार के पीडितों की सेवा में लगे हुए हैं । वे कभी भी इसके बदले कोई आशा नहीं रखी है ।
लोजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि पूर्व विधायक शंकर सिंह इसी सेवा के कारण हमेशा ही लोगों के दिलों में प्रियपात्र बने हुए हैं । इनकी जितनी सराहना की जाए, कम ही होगा । इस अवसर पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य प्रेम कुमार, सरपंच दिनेष शर्मा, कारेलाल मंडल, डाॅ नरेश महतो, लोजपा पंचायत अध्यक्ष कुंदन कुमार शर्मा सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा