पिता के निधन के बाद भी कम नही हुए प्रकाश के हौसले
-सरकारी स्कूल के छात्र ने जिला स्तरीय क्विज में पाया तीसरा स्थान, बीईओ ने किया सम्मानित
पूर्वी चंपारण,20 जनवरी (हि.स.)। कहते हैं कि सच्ची लगन और मजबूत इच्छाशक्ति हो तो परिस्थितियां भी रास्ता दे देती हैं। रक्सौल प्रखंड के एक सरकारी विद्यालय के छात्र ने इसे सच कर दिखाया है। पिता के निधन के बाद कठिन परिस्थितियों में पल रहे छात्र प्रकाश कुमार ने जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर न सिर्फ अपने विद्यालय, बल्कि पूरे रक्सौल का नाम रोशन किया है।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत प्रखंड स्तर पर चयनित विद्यार्थियों के लिए विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हाल ही में जिला स्तर पर किया गया। प्रतियोगिता में निर्धारित तीन थीम के आधार पर छात्रों की प्रतिभा परखी गई। इस दौरान रक्सौल प्रखंड स्थित आर्य मध्य विद्यालय के छात्र प्रकाश कुमार ने क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रकाश के पिता का देहांत हो चुका है। वह अपनी मां के सहारे जीवन यापन कर रहा है, जबकि उसके दो बड़े भाई परिवार की रोजी-रोटी संभालते हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद प्रकाश ने पढ़ाई के प्रति अपनी लगन बनाए रखी और यह उपलब्धि हासिल की।
इस सफलता पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश कुशवाहा, प्रभारी प्रधानाध्यापक वेदप्रकाश शर्मा सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने छात्र को बधाई दी। विद्यालय स्तर पर सम्मानित किए जाने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश कुशवाहा ने भी प्रखंड संसाधन केंद्र में छात्र को बुलाकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्र से संवाद कर उसकी पढ़ाई और रुचियों की जानकारी ली तथा आगे की पढ़ाई में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
बीईओ कुशवाहा ने कहा कि प्रकाश में आगे और बेहतर करने की पूरी क्षमता है और वह भविष्य में बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगा। वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक वेदप्रकाश शर्मा ने छात्र की आगे की पढ़ाई के लिए निजी स्तर पर सहयोग करने की बात कही।मौके पर बीआरपी विभूतिभूषण चौबे, मनीष कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार