पांच दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
भागलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। भागलपुर के कृषि भवन में जिला स्तरीय किसान प्रशिक्षण व्यावसायिक बकरी पालन का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हो गया।
यह प्रशिक्षण 12 अगस्त से शुरू होकर 17 अगस्त तक चलेगा। इसको लेकर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर अंजनी कुमारी सिन्हा ने बताया कि इस प्रशिक्षण को तीन कैटगरी में रखा गया है। इस प्रशिक्षण के बाद सरकार की तरफ से बकरी पालन के लिए प्रशिक्षणार्थियों को अनुदान दिया जाएगा। जिसमें 20 बकरी के साथ एक बकरा, 40 बकरी के साथ दो बकरा और 60 बकरी के साथ तीन बकरा का लोन दिया जाएगा।
इस प्रशिक्षण को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि यह प्रशिक्षण किसान को बेहतर और स्वालंबी बनाने के लिए है। प्रशिक्षण के उपरांत किसान सरकार की तरफ से मिलने वाली योजना का सही लाभ सही से लाभ उठा सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी