परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए पांच छात्रों का चयन

 


भागलपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए शनिवार को सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर के पांच छात्रों का चयन किया गया।

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय कहलगांव में 23 जनवरी को आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यालय स्तर पर चयनित शिवांगी, राजश्री, गरिमा, राजबंधु, एवं शौर्य स्नेह प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कहलगांव जाएंगे।

विद्यालय के प्रभारी डॉ संजीव कुमार झा ने कहा कि चित्रकला के माध्यम से छात्रों के कल्पना कौशल, चिंतन कौशल एवं रचनात्मक के भाव का विकास होता है। प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रों का आत्मविश्वास एवं प्रतिस्पर्धा का भाव भी विकसित होती है। इस अवसर पर सीबीएसई प्रमुख अजय कुमार एवं मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा