पप्पू यादव का अजीत सरकार की हत्या में नाम,बीमा भारती को करेंगे सहयोग: माले

 


पूर्णिया, 31 मार्च (हि. स.)। पूर्णिया में आज महागठबंधन के नेताओं ने कांग्रेस ऑफिस में प्रेस वार्ता किया जिसमें नेताओं ने गठबंधन की उम्मीदवार बीमा भारती को जिताने का अनुरोध किया ।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष छोटू सिंह ने कहा कि आलाकमान का निर्देश है कि हर हाल में गठबंधन धर्म निभाते हुए महागठबंधन का साथ देना है । पप्पू यादव के चुनाव लड़ने के सवाल पर छोटू सिंह ने कहा कि पप्पू यादव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और वह भी हम लोगों के साथ हैं ।

प्रेस कांफ्रेंस में माले नेता राजीव सिंह ने कहा कि अजीत सरकार की हत्या को लेकर वह वर्षों तक जेल में रह चुके हैं । मेरी पार्टी में विरोध है। हम महागठबंधन के सिपाही हैं और जिन्हें महागठबंधन से टिकट मिला है उनके जीत के लिए हम लोग पूरी मेहनत करेंगे। इस खास मौके पर महागठबंधन की प्रत्याशी तथा राजद नेता बीमा भारती भी मौजूद थी।

बीमा भारती ने पप्पू यादव पर कहा कि वह हमारे अभिभावक है और वह हमारे साथ हैं। इस मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हम सभी महागठबंधन के कार्यकर्ता एकजुट होकर अपने प्रत्याशी बीमा भारती के लिए पूरी ताकत लगाकर मेहनत करेंगे और उन्हें संसद में भेजने का काम करेंगे।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा