पत्रकारों से बदतमीजी मामले में पूर्णिया डीआईजी एवं एसपी ने कार्रवाई का दिया भरोसा

 


पूर्णिया, 27 जून (हि.स.)।

पूर्णिया के कई पत्रकारों के साथ ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर तथा सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा गाली गलौज धक्का मुक्की तथा मोबाइल छीनने को लेकर बहुत सारे पत्रकारों ने गुरुवार को डीआईजी एवं पूर्णिया एसपी से मुलाकात की। जिसमें सभी मीडिया हाउस चैनल प्रिंट मीडिया डिजिटल मीडिया, यूट्यूब मीडिया शामिल थे।

डीआईजी द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों से एक-एक कर सारी बातें को सुना गया। मौके पर पूर्णिया एसपी भी मौजूद थे। मीडिया के प्रतिनिधि मंडल में 6 प्रतिनिधियों ने डीग से वार्ता किया। इसमें प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह (एचएस), दैनिक जागरण के प्रभारी राजीव कुमार, प्रभात खबर के प्रभारी अरुण कुमार, प्रेस क्लब पूर्णिया के सचिव तथा प्रभात खबर के क्राइम रिपोर्टर प्रशांत चौधरी, डीडी वन बिहार एवं पीटीआई के युवा रिपोर्टर स्मिथ कुमार, दैनिक भास्कर डिजिटल के पत्रकार आकाश कुमार उपस्थित थे।

प्रतिनिधि मंडल द्वारा बाहर निकालने के बाद प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने सभी पत्रकारों को जानकारी दी की डीआईजी द्वारा सारी बातों को सुनने के बाद प्रतिनिधियों को बताया गया कि किसी भी सूरत में कार्रवाई होगी। हम हो या आप हो गलत गलत होता है और पत्रकारों के साथ यह नहीं होना चाहिए। डीएसपी सदर पुष्कर कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा गया है । उन्होंने दिलासा दिलाया की कार्रवाई अवश्य होगी।

ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर की रिपोर्ट यहां से मुख्यालय को कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। एसआई वीरेंद्र कुमार पर कार्रवाई होगी। डीआईजी ने कहा कि सारी जानकारी लगभग हम लोगों को प्राप्त हो चुकी है और कुछ जानकारियां आनी है उसका इंतजार है ।

उल्लेखनीय है की बुधवार को तीन पत्रकारों पर ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर एवं सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा पत्रकारों के साथ अमर्यादित एवं गैर कानूनी कदम उठाए गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द