न्याय की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता और उसके घायल पिता
Jan 20, 2024, 16:28 IST
भागलपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय शनिवार को एक विवाहिता अपने घायल बुजुर्ग पिता के साथ पहुंची। इस दौरान विवाहिता ने पत्रकारों को बताया कि वह जब बाथरूम जाती थी तो उसके ही गांव के कुछ मनचले लड़के बाथरूम की छेद से उसका वीडियो बनाते थे। जब लड़की ने इसका विरोध किया तो उसके परिवार वालों को मनचले कुछ लड़कों ने रॉड से मारकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। तब जान माल की गुहार लगाने और महिला और उसके बुजुर्ग घायल पिता वरीय पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गए। उनका कहना था कि मैं गरीब हूं और किसी तरह कमाता खाता हूं। लेकिन मेरी बेटी के साथ इस तरह गंदा व्यवहार गांव के युवा कर रहे हैं। उसे सबक सिखाया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा