नौवीं के छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत
May 15, 2024, 18:29 IST
भागलपुर, 15 मई (हि.स.)। जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के सकुर्लाचक में बुधवार को एक नौवीं के छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। मृतक कहलगांव क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। वह अपने ननिहाल भागलपुर के सकुर्लाचक में रहकर पढ़ाई करता था।
मृतक की मामी और मामा ने कहा कि मेरा भांजा आज 11 बजे कोचिंग से पढ़ कर घर आया। उस समय हमलोग दुकान पर थे। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। उधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मायागंज भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा