नीट पेपर लीक मामले में दोषी कोई भी हो कार्रवाई होना तय:श्रावण कुमार

 




भागलपुर, 23 जून (हि.स.)। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को नीट पेपर लीक को लेकर बड़ा बयान दिया है। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते कहा कि इसमें गड़बड़ी हुई है और गड़बड़ी करने वालों की पहचान भी हो गयी है। इसपर कड़ी कार्रवाई भी होगी।

गड़बड़ी करने वाला कोई भी हो कितना भी बड़ा कद्दावर क्यों न हो नहीं बचेगा। जाँच हो रही लोग पकड़े भी जा रहे हैं। दोषी कौन है यह जाँच हो रही है। सामने आएगा कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति या उनके साथ रहने वाले क्यों न हो वह नहीं बचेंगे। जब तक जाँच होती है तब तक कोई उसपर तंज कसेगा कोई इसपर तंज कसेगा ताकि सच्चाई सामने नहीं आ सके। मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा