निर्दलीय प्रत्याशी रमेश टुडू ने कांग्रेस प्रत्याशी का किया समर्थन
भागलपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। भागलपुर लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रमेश टुडू ने कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा को रविवार को अपना समर्थन दे दिया है। रविवार को निर्दलीय प्रत्याशी रमेश टुडू ने प्रेस वार्ता में बताया कि किसी भी हालत में भागलपुर संसदीय क्षेत्र में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित होगी। इसके लिए मैं आज कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा को समर्थन करता हूं और उनके लिए प्रचार प्रसार करूंगा। ताकि जातीय उन्माद और जातीय समीकरण की लड़ाई भारतीय जनता पार्टी नहीं कर सके।
उन्होंने बताया कि हम लोग जमीनी स्तर पर लोगों को विकसित और विकासशील जिला बनकर दिखाएंगे, जिससे राज्य तरक्की करेगा उसके बाद देश तरक्की करेगा। उन्होंने महागठबंधन का दामन थाम लिया है और खुलकर अजीत शर्मा के लिए प्रचार शुरू कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा