नारियल की खेती कर किसान होंगे मालामाल, 29 किसानों के बीच 500 नारियल का पौधे का होगा वितरण
गोपालगंज, 11 जुलाई (हि.स.)। जिले के किसानों को मालामाल करने को लेकर नारियल विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 23-24 में जिले के 29 किसानों का चयन किया गया है, जिनके बीच 500 नारियल के पौधे का वितरण किया जाएगा।
सहायक निदेशक उद्यान आकाश कुमार ने गुरुवार काे बताया कि यह योजना बिहार में पहली बार लागू किया है, जिसमें 29 किसानों का चयन किया गया है। उन्हें जल्द ही पौधा उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके लिए नारियल विकास बोर्ड को पत्र लिखा गया है। उन्हाेंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष 24-25 में जिले चार हेक्टेयर में नारियल की खेती करने का लक्ष्य मिला है, जिसमें 1000 नारियल के पौधे किसानों के बीच वितरण किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने का कार्य किसान कर रहे है।
उन्होंने कहा कि जिले के किसानों के पास नारियल की खेती शुरू करने और अपनी आय बढ़ाने का एक शानदार मौका है। सरकार नारियल पौधा वितरण योजना के तहत सब्सिडी दे रही है।नारियल पौधा वितरण योजना में किसानों को इकाई लागत 85 रुपये प्रति पौधे पर 75% की सब्सिडी मिलेगी, यानी प्रति पौधे केवल 21.25 रुपए किसानों को देना होगा। कृषि विभाग ने जिले के किसानों के लिए नारियल के पेड़ पर 2024-25 के लिए सब्सिडी देने का निर्णय लिया।एक किसान न्यूनतम पांच और अधिकतम 712 पौधे ले सकते हैं। इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के किसान उठा सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra / चंदा कुमारी