नशा मुक्ति केंद्र में मरीज की इलाज के दौरान मौत
भागलपुर, 01 जुलाई (हि.स.)। भागलपुर के सदर अस्पताल में भर्ती मरीज की सोमवार को इलाज के दौरान मौत होने के बाद मृतक के परिजन ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित पासी टोला के पास एक निजी नशा मुक्ति केंद्र में मरीज को इलाज के लिए भर्ती कराया था, लेकिन उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उसे नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक मधेपुरा जिला के गोलपारा के रहने वाला अमरेश कुमार है। वहीं इसकी सूचना मिलते ही अमरेश की पत्नी खुशी कुमारी और उनके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और घंटों बवाल काटा। मृतक की पत्नी का कहना है कि मेरे पति के साथ नशा मुक्ति केंद्र वालों ने पहले बेरहमी से मारपीट की है। तब जाकर उनकी तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हुई है। मेरे पति की मौत का कारण नशा मुक्ति केंद्र वाले हैं।
उन्होंने कहा कि जब मैं सदर अस्पताल अपने पति को ढूंढने गई तो काफी ढूंढने के बाद वह मिले। इसके शरीर पर कई जगह चोट के दाग थे। साथ ही जब हम लोग वहां पहुंचे तो वहां से डॉक्टर और नर्स सभी नदारत हो चुके थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा