नवादा विधि महाविद्यालय में सुदृढ़ अपराधिक न्याय प्रक्रिया विषयक सेमिनार का आयोजन

 


नवादा, 4 नवम्बर (हि. स.)। नवादा विधि महाविद्यालय नवादा में प्राचार्य सह डीन मगध विश्वविद्यालय डॉक्टर डी एन मिश्रा की अध्यक्षता में सुदृढ़ आपराधिक न्याय प्रक्रिया विषय पर सेमिनार का आयोजन कर उपस्थित पुराने तथा नए विधि छात्र - छात्रों को कानूनी जानकारियां दी गई।

सेमिनार का उद्घाटन प्राचार्य डॉक्टर डी एन मिश्रा के साथही बिहार बार काउंसिल के उपाध्यक्ष धर्मनाथ यादव, केंद्रीय विश्वविद्यालय गया विधि संकाय के डीन पवन कुमार मिश्रा ,विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सरोज कृति सहित कई विधि विशेषज्ञों ने शनिवार को दीप प्रज्वलित कर किया। विधि महाविद्यालय के प्राचार्य सह मगध विश्वविद्यालय के डीन डॉक्टर डी एन मिश्रा ने विषय प्रवेश करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जो आउटडेटेड हो चुके कानून में सुधार कर नई आपराधिक संहिता को मजबूत बनाने के उद्देश्य से जो परिवर्तन किया है ।उससे देश में त्वरित न्याय मिलना सुलभ हो जाएगा ।

उन्होंने कहा कि विधि छात्रों का यह कर्तव्य है कि वे कानून की बेहतर जानकारी को रखते हुए समाज के हर वर्ग के लोगों को सुलभ न्याय दिलाने के लिए जागरूक करें। विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सरोज कृति ने कहा कि कानून की जानकारी समाज के हर वर्ग के लोगों तक पहुंचना चाहिए तभी वे सजग बनकर न्याय पा सकते हैं। बगैर सजगता के न्याय पाना कभी संभव नहीं हो सकेगा ।बिहार बार काउंसिल के उपाध्यक्ष धर्मनाथ यादव ने कहा कि डॉक्टर डी एन मिश्रा ने इस कदर का सेमिनार का आयोजन कर विधि छात्रों को बेहतर कानून का ज्ञान देने का जो प्रयास किया है ।इसकी जितनी सराहना की जाए कम होगी।

केंद्रीय विश्वविद्यालय गया विधि संकाय के डीन पवन कुमार मिश्रा ने कानून के हर पहलुओं की विशद व्याख्या करते हुए विधि छात्रों को हर स्तर के कानूनी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक बनकर काम करने का आह्वान किया है ।उन्होंने कहा है कि जब तक समाज का हर वर्ग के लोग जागरुक बनकर काम नहीं करेगा, तब तक समाज में निचले स्तर के लोगों को न्याय नहीं मिल पाएगा ।

नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर डीएन मिश्रा ने आगत तिथियां का स्वागत करते हुए कहा कि सभी के प्रयास से नवादा विधि महाविद्यालय निरंतर तरक्की के रास्ते पर चल रहा हैं। इसके लिए सभी का सहयोग सराहनीय रहा ।सेमिनार का संचालन राकेश कुमार सिन्हा ने किया सेमिनार में भारी संख्या में विधि छात्रों के साथ प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे। सेमिनार को सफल बनाने में वेद झा, संतोष कुमार,इंदु झा आदि महाविद्यालय के कर्मचारी काफी सक्रिय दिखे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा