नवादा में विश्व हिंदू परिषद ने बैठक कर राम जन्मभूमि दर्शन को बांटे आमंत्रण पत्र

 


नवादा, 23 दिसम्बर(हि. स.)। नवादा नगर के पार नवादा नीम टोला स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में शनिवार को जिले के विभिन्न कोनों से आए सनातनी राम भक्तों का बैठक सम्पन्न हुआ। प्रभु श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश और आमंत्रण पत्रक का वितरण किया गया ।

बैठक का शुभ आरंभ प्रभु राम , सीता , लक्ष्मण , भरत , शत्रुधन और हनुमान जी के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर एवम पुष्प अर्पित कर एवम जय श्री राम , जय श्री राम के उदघोष से किया गया ।बैठक में पूरे जिला से सैकड़ों सनातनी राम भक्त उपस्थित रहे।

बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रदीप कुमार ने विषय प्रवेश कराते हुए बताया कि सैकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलोंसे रा प्रभु श्रीराम का मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है , उस दिन अयोध्या से पूजित अक्षत कलश और आमंत्रण पत्रक आया है। उसे 1 जनवरी से 15 जनवरी तक हर घर में पहुंचाना है। 22 जनवरी को हर हिंदू के घर में घी का दीपक जलाना है । घर और मंदिर को सजाना है , घर और मंदिर में रंगोली बनाना है, उस दिन गांव , मुहल्ले के मंदिर में 11 बजे से 1 बजे तक टीवी लगाकर अयोध्या का मंदिर का लाइव वीडियो दिखाना है। साथ में सामूहिक भजन , कृतन ,पूजा और प्रसाद वितरण करना है ।

विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि सैकड़ों वर्ष के संघर्ष और बहुतों राम भक्तो के बलिदान के बाद आज मंदिर बन रहा है। अयोध्या मंदिर आंदोलन में कई राम भक्तों ने अपना बलिदान दिया आज उनके आत्मा को शांति मिलेगी। मंदिर आंदोलन से जुड़े सभी आंदोलनकारियो को आज इस मंच से धन्यवाद प्रकट करता हूं।

आज अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का मंदिर निर्माण से पूरे देश ही नहीं विदेशों में भी खुशी देखा जा रहा है। हमलोग उस दिन के लिए हर घर में अक्षत , पत्रक तो दे साथ में हर घर में भगवा झंडा भी लगाने का काम करें और साथ में पटाखा छोड़कर दिवाली मनाएं। इस काम में आज जो हर मंडल को जो पूजित अक्षत कलश मिलेगा उसे 31 दिसंबर तक सनातनी हिन्दुओं के साथ बैठक कर पंचायतों और गांव मुहल्लों में भेजा जाए ।

बैठक के बाद विश्व हिंदू परिषद के मंत्री अभिमन्यु कुमार और संघ के उदय शंकर , प्रदीप कुमार और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता , जितेंद्र पासवान के कर कमलों द्वारा सभी 25 मंडल से आए कार्यक्रता गण को आमंत्रण पत्रक और 25 पूजित अक्षत कलश दिया गया ।

इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद से राजकुमार गुप्ता , अभिमन्यु कुमार , आर एस एस से प्रदीप कुमार , उदय शंकर , भाजपा से अरविंद कुमार गुप्ता , जितेंद्र पासवान , तेजस सिन्हा , भारत विकास परिषद से मुन्ना प्रसाद , बजरंग दल से जितेंद्र प्रताप, सुबोध लाल , विद्यार्थी परिषद से शिव नारायण , मातृत्व शक्ति दुर्गा वाहिनी से पूनम कुमारी सहित अन्य श्री राम भक्त उपस्थित रहें ।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय/चंदा