नवादा में दंगल,जम्मू के सुल्तान दीपक ने पंजाब के पहलवान बॉबी को चटाई धूल

 




बिहार सरकार के मंत्री सर्वजीत ने किया दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन

नवादा, 16 नवम्बर(हि. स.)। नवादा जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के जर्रा बाबा पहाड़ी पर गुरुवार को आयोजित 70वां राघो माहतो मेमोरियल विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में जम्मू के दीपक पहलवान ने पंजाब के बॉबी पहलवान को कड़ी टक्कर में चारो खाने चित्त कर दंगल प्रतियोगिता का 31 हजार नकद अपने नाम कर लिया.

विजेता को प्रतियोगिता के आयोजक राघो परिवार व समाजसेवी बिनोद कुमार ने 31 हजार का पुरस्कार से सम्मानित किया.प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत और रजौली विधायक प्रकाशवीर उपस्थित थे.इस विराट दंगल को देखने के लिए जर्रा बाबा के पहाड़ी पर लगभग 20 हजार दर्शको की भीड़ जुटी थी.द्वितीय पुरुस्कार के रूप में महाराष्ट्र कोल्हापुर के पहलवान तरुण यादव ने गिरियक के पहलवान महेंद्र यादव पहलवान को पराजित कर 21 हजार रुपए अपने नाम किया.

तृतीय पुरुष्कार में हरियाणा के मोहित पहलवान ने रोहतक के पहलवान राहुल को कड़ी संघर्ष देते हुए 11 हजार नकद रुपए की बाजी को जीत कर विजेता घोषित हुए.राघो माहतो के याद में होने वाली यह 70 वीं दंगल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दूर दूर के राज्यो दिल्ली,हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड,पंजाब,हिमाचल प्रदेश,जम्मू आदि राज्यो सहित बिहार के अन्य जिलो के पहलवान ने भी भाग लिया.

मौके पर रजौली डीएसपी पंकज कुमार, परना डाबर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार,सिरदला थानाध्यक्ष सरोज कुमार, सेवानिवृत्त प्राचार्य मथुरा प्रसाद, मुखिया संघ के अध्यक्ष विन्देश्वरी यादव,रेफरी विजय यादव व नरेश यादव,अरविंद कुमार,चांदो प्रसाद,अनाउंसर दीपू कुमार चंद्रदेव प्रसाद,रितेश कुमार गुलाबनगर सहित प्रखंड के तमाम प्रतिनिधियों के साथ हजारो दर्शको ने इस विराट दंगल प्रतियोगिता का लुफ्त उठाया.

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा