नवादा में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर शिक्षा मंत्री से मिले सांसद विवेक
Jun 15, 2024, 16:52 IST
नवादा ,15 जून(हि. स.)। भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से शिष्टाचार मुलाकात कर नवादा में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना का आग्रह किया है। साथ ही उन्हें पुनः केंद्रीय मंत्री बनने पर बधाई दी।
विवेक ठाकुर ने शनिवार को कहा कि हमने जो विकसित नवादा का संकल्प लिया था। वह अभियान निरंतर जारी रहेगा। नवादा की जनता ने जो भरोसा मुझपर जताया है, उन आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। मुझे पूरा विश्वास है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के साथ नवादा भी विकसित बनेगा। सांसद विवेक ठाकुर के इस कदम की नवादा में सराहना की जा रही।
हिदुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा