नवादा के सांसद चंदन सिंह को मिली एनडीए को जिताने की टिप्स

 


नवादा, 9 फरवरी (हि. स.)। नवादा के सांसद चंदन सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जेपी नड्डा से उनकी मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान उन्होंने मुझे नवादा सहित बिहार के सभी सीटों पर एनडीए को विजय बनाने के लिए बेहतर काम करने की टिप्स दी है।

सांसद ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सांगठनिक ज्ञान से समृद्ध है, जिस कारण उन्होंने बेहतर तरीके से काम कर एनडीए को जिताने की नसीहत दी है। सांसद चंदन सिंह ने बताया कि बहुत ही बेहतर तरीके से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में अनुकूलता के साथ सीटों पर विचार के सकारात्मक परिणाम आने हैं, जिस कारण एनडीए की जीत सुनिश्चित है।

उन्होंने कहा कि बिहार के सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी ।जिसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम शुरू कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार देश में एनडीए की सरकार बनेगी जो निश्चित तौर पर भारत को विश्व में सर्वश्रेष्ठ स्थान दिलाएगी। सांसद चंदन सिंह के जेपी नड्डा से मुलाकात को राजनीतिक क्षेत्र में काफी अहम माना जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा