नवनिर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन
Sep 2, 2024, 13:59 IST
भागलपुर, 2 सितंबर (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज स्थित मध्य विद्यालय मिर्जापुर में पांच लाख छियालीस हजार छह सौ रुपये की लागत से निर्मित भवन का उद्घाटन सोमवार को विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने नारियल फोडकर किया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को पढ़ने में काफी परेशानी होने पर मुख्यमंत्री योजना के तहत विधायक फंड से नये भवन का आज उद्घाटन किया गया। अब विद्यालय के बच्चों को पठन पाठन में सुविधा मिलेगी। विद्यालय के सभी बच्चों ने ताली बजाकर विधायक का स्वागत किया।
इस दौरान एनडीए कार्यकर्ता विजय सिंह, सदानंद सिंह, पवन केसान, संजय चौधरी, मो. नाहेद, पप्पू पाड़े, रुबी देवी, नीलम देवी, रीना कुमारी, नीरज कुमार सहित एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर