नदी में डूबने से बच्ची की मौत, गांव में मातम छाया

 


पूर्णिया, 12 मई (हि. स.)। जिले के बायसी थाना क्षेत्र के बायसी पंचायत के पूरब टोला पहाड़िया गांव निवासी मुजफ्फर आलम की पुत्री सीरत फातमा उम्र 6 वर्ष की नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतका सीरत फातमा बीवी अपने घर से थोड़ी दूर परमान नदी में सहेली के साथ नहाने गई थी इसी दौरान सीरत फातमा का पैर फिसल जाने से नदी में डूब कर मौत हो गई ।

स्थानीय गोताखोरों एवं ग्रामीणों की मदद से मृतका के शव को बाहर निकाला गया। डूबने की जानकारी मिलते ही बायसी अंचलाधिकारी गणेश पासवान के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।

अंचलाधिकारी ने बताया कि डूबी बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है एवं विधि सम्मत करवाई कि जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा