नदी में डूबने से 17 वर्षीय लड़के की मौत
भागलपुर, 18 सितंबर (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को चैनचक गांव के एक 17 वर्षीय लड़के की मौत नदी में डूबने से हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि चैनचक गांव के पंकज राय के पुत्र बालकृष्ण कुमार राय इंटर का पढ़ाई करने के लिए नदी पार करके मोहम्मदपुर गांव में जा रहा था. तभी बालकृष्ण की नदी में डूबने से मौत हो गई।
मृतक के माता देवघर पूजा करने सुबह निकले थे। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही उनके माता घटनास्थल पर पहुंची। मृतक के पिता पंकज राय बाहर मजदूरी का काम करते हैं। मृतक दो भाई था। ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों के सभी बच्चों को पढ़ाई के लिए नदी का उस पर मोहम्मदपुर जाना पड़ता है। इसलिए सभी अधिकारी से अनुरोध है कि हम लोगों का हाई स्कूल चैनचक में ही दिया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर