नए आपराधिक कानून को लेकर पुलिसकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

 




भागलपुर, 10 जून (हि.स.)। नए आपराधिक कानून को लेकर सोमवार को भागलपुर के टाउन हॉल में पुलिस कर्मियों को नया प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागलपुर प्रेक्षत्र के रेंज डीआईजी विवेकानंद, एसएसपी आनंद कुमार सहित भागलपुर, बांका एवं नवगछिया के सभी पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम में पटना से वर्चुअल माध्यम से डीजीपी ने सभी पुलिस पदाधिकारी को नए आपराधिक कानून के बारे में बताया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अगले तीन दिन तक चलेंगे। प्रत्येक अधिकारियों को तीन दिन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने टाउन हॉल में एकजुट होकर प्रशिक्षण लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा