दो बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

 


भागलपुर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। दो बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी भागलपुर ने 12 दिवसीय एडवांस लीडरशिप कैंप और संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान गांधी जयंती पर बुधवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया, जिसके तहत प्रातः छह बजे से साढ़े सात बजे तक 181 एनसीसी कैडेटों द्वारा पीआई स्टाफ़ और ए एन ओ के मार्गदर्शन में बरौनी रेलवे स्टेशन के पृष्ठभाग के सार्वजनिक इलाकों में स्वच्छता अभियान के तहत एक विशेष साफ़-सफ़ाई कार्यक्रम को अंजाम दिया। इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर इलाक़े के जनमानस भी अपने अपने घरों से निकलकर कैडेटों के साथ हाथ बटाया तथा इस स्वच्छता अभियान की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर