देर रात तेज आवाज में बजाया जा रहा डीजे जप्त

 


भागलपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बरारी थाना क्षेत्र से पुलिस ने बीते देर रात तेज आवाज में बजाए जा रहे डीजे को जप्त किया है। उक्त आशय की जानकारी शनिवार को एसएसपी कार्यालय के हवाले से दी गई।

बताया गया कि बीते रात्रि में भागलपुर पुलिस को सूचना मिली की बरारी थाना अंतर्गत डीएम आवास के स्थित तपोवर्धन चौक एवं महराज धाट रोड के समीप कुछ लोगों के द्वारा तेज अवाज में डीजे बजाया जा रहा है।

इस मामले की सत्यापन के लिए बरारी थाना की पुलिस के द्वारा तपोवर्धन चौक एवं महराज धाट रोड पर पहुंच कर डीजे बंद कराया गया। उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार रात्रि 10:00 बजे के बाद डीजे/लाउडस्पीकर बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। उक्त पिकअप और संपूर्ण डीजे सामग्री को विधिवत जप्त किया गया तथा पिकअप ड्राइवर के विरूद्ध बरारी थाना में मामला दर्ज कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

भागलपुर पुलिस के द्वारा सभी लाउडस्पीकर संचालक एवं विवाह भवन संचालको को निर्देश दिया जाता है कि रात्रि 10:00 बजे के बाद किसी भी प्रकार का लाउडस्पीकर बजाना वर्जित है। अगर किसी भी संचालको के द्वारा रात्रि 10:00 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाते हुए पाये गये तो उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर