तैराकी प्रतियोगिता को लेकर निकाली गयी जागरुकता रैली

 


भागलपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। आगामी 11 अगस्त को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में होने वाले तैराकी प्रतियोगिता को लेकर लेकर गुरुवार को भागलपुर तैराकी संघ एवं जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गो से गुजर कर सैंडिस कंपाउंड में समाप्त हुआ। आज के रैली में शहर के बुद्धिजीवी लोग, एनसीसी के छात्र, समेत कई समिति के लोग मौजूद थे।

जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि यह तैराकी प्रतियोगिता बहुत ही ऐतिहासिक होने वाला है। इसको लेकर लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन पहले भागलपुर में कभी नहीं हुआ है। उन्होंने शहरवासी से आग्रह भी किया कि ज्यादा से ज्यादा शहर के लोग इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनें।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी