तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आकर महिला की मौत

 


नवादा, 24 नवम्बर(हि. स.)। नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बोलेरो ने पैदल जा रही एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया जिससे महिला की मौत मौके पर ही हो गयी ।घटना जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के पदमौल अमवा मार्ग पर दुधईली गाँव के समीप बाण मोड़ की है. मृतक महिला रजौली थाना क्षेत्र के तारगिर जेहलबीघा निवासी राजेश चौधरी की पत्नी कंचन देवी है।

कंचन जेहलबीघा गाँव से पैदल पदमौल स्थित अपने रिश्तेदार के यहाँ पूजा का प्रसाद पहुचाने के लिए जा रही थी। इसी बीच अमवा पदमौल मार्ग मे दुधईली गांव के समीप तिखा घुमाव पर तेज रफ्तार एक बोलेरो ने महिला को कुचल कर मौके से फरार हो गया । ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना मिलते ही सिरदला थानाध्यक्ष सरोज कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज कर मामले की छानबीन मे जुट गए है । महिला की लाश को पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दी गई है। हालांकि परिजन ने हत्या के भी आशंका जताई है। जिसकी भी जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा