तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को मारी टक्कर ,घटनास्थल पर मौत
नवादा, 24 दिसम्बर(हि .स.)। नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई । मृतक महिला गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के मालती दरियापुर गांव निवासी रामजीवन सिंह की पत्नी ललिता देवी है ।
मृतक के पति रामजीवन सिंह ने बताया कि पत्नी ललिता देवी नवादा में रहकर दाई की काम करती थी । किसी काम से महिला बाजार निकली थी । वही तेज रफ्तार ट्रक ने नवादा सिविल कोर्ट के समीप जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई । हालांकि ट्रक को घटनास्थल से नगर थाना की पुलिस ने जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है । नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है ।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय/चंदा