तीस मोबाइल धारकों को मिला मोबाइल
भागलपुर, 28 मार्च (हि.स.)। ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुरुवार को 30 मोबाइल जिसका कीमत करीब 4.5 लाख रुपये है, को बरामद कर वास्तविक मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल बरामदगी के लिए निर्देश दिया गया है। इस पर अमल करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी में कार्य कर रही डीआईयू टीम एवं थाना ने वर्ष 2024 में द्वितीय फेज में आज कुल-30 मोबाइल जिसकी कीमत करीब 4.50 लाख रुपये को बरामद कर वास्तविक मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया ।
उल्लेखनीय है कि भागलपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में 304 मोबाइल, 2024 के प्रथम फेज में 25 मोबाइल तथा आज 30 मोबाइल अर्थात कुल-359 मोबाइल जिसकी कीमत करीब 50 लाख को बरामद कर वास्तविक मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द