तीन मंजिला मकान से गिरकर मजदूर की मौत
भागलपुर, 24 मार्च (हि.स.)। जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के नीलकंठ नगर में रविवार को काम कर रहा एक मजदूर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक लोग घायल मजदूर को अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मृतक के परिजन को 15 मिनट बाद वहां पर काम कर रहे अन्य मजदूरों ने दी जिसके बाद आनन फानन में मृतक के परिजन जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे जहां पर मृतक के परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। घटना की बाद काम करवा रहे ठेकेदार भी अस्पताल पहुंचे।
परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजन की मांग है कि उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। मजदूरी कर घर का भरण पोषण करता था। मजदूरी करने के दौरान तीन मंजिला मकान पर से गिरने के कारण मौत हो गई। अब घर परिवार कैसे चलेगा। ठेकेदार मुहवजा दे नहीं तो एफआईआर करेंगे, जिसको लेकर घंटो ठेकेदार और परिजन के बीच कहां सुनी हुई। मृतक की पहचान हवाई अड्डा निवासी 40 वर्षीय पप्पू मंडल के रूप में की गई है। मृतक कई सालों से मजदूरी कर अपना घर का भरण पोषण करते थे। जिसके बाद उसकी मौत हो गई इधर घटना के बाद परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा