तीन बच्चो को छोड़कर घर से फरार हुई मां

 




भागलपुर, 05 मई (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रविदास नगर दुधैला में तीन बच्चे की माँ पति और बच्चो को छोड़कर घर से फरार हो गई है। इस मामले में नगर परिषद सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रविदास नगर दुधैला के रहने वाले सोनू दास ने रविवार को थाना में लिखित आवेदन दिया है।

आवेदन में पत्नी ने कहा है कि हिन्दू रिति रिवाज के साथ चार अप्रैल 2017 ई. को शाहकुण्ड प्रखण्ड के पचकडिया गाँव में सुनिता कुमारी से उसकी शादी हुई थी। तीन अप्रैल 2024 को घर में बिना किसी को बताए तीन बच्चे को छोड़कर घर से फरार हो गई है। खोजबीन करने पर कोई पता नहीं चल पाने पर सुलतानगंज थाना में लिखित आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी है। पुलिस मामले की तहकीकात करते हुए लापता विवाहिता की बरामदगी में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा