तालाब में डूबकर युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
भागलपुर, 06 जून (हि.स.)। जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के अगैया गांव निवासी महेन्द्र यादव के 24 वर्षीय पुत्र अमित कुमार यादव की तलाब में डूबने से मौत होने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है।
अमित कुमार यादव की मौत बीते बुधवार को तालाब में डूबकर हो गई थी। मृतक के परिजन ने बताया कि मंगलवार सुबह आमित अपने भैंस को लेकर बहियार चराने के लिए गया था। दोपहर बारह बजे के आसपास गांव के ही बगल में स्थित तलाब में प्रत्येक दिन भैंस को नहलाता था और एक बजे के बाद घर आ जाता था। लेकिन समय पर घर नहीं आया तो परिजन उसे ढूंढने के लिए तलाब के पास गए तो देखा कि भैंस पानी में बैठा हुआ है, लेकिन इसका चरवाहा वहां नहीं है। इसके बाद इधर-उधर अमित का खोजबीन किया गया। लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद किसी ग्रामीण ने देखा कि तलाब किनारे इसका कपड़ा रखा हुआ है। फिर ग्रामीणों ने गोताखोर की मदद से तालाब में खोजबीन शुरू की। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से शव को खोज कर निकाला गया। घटना की जानकारी सनोखर थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा