डीएम विनोद दूहन के जनता दरबार में 47 फरियादियों ने लगाई फरियाद
अररिया 19 दिसम्बर(हि.स.)। नव पदस्थापित डीएम विनोद दूहन ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया,जिसमें दर्जनों फरियादियों ने अपनी समस्याओं से डीएम को अवगत कराया।
सुनवाई के दौरान जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्राप्त सभी परिवादों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाए तथा सभी प्रतिवेदन ससमय जन शिकायत कोषांग में उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध निवारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए प्रत्येक विभाग को जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा।
जनता दरबार में राजस्व एवं भूमि सुधार, शिक्षा,आरटीपीएस, आपदा, गृह विभाग, एलडीएम सहित अन्य विभागों से संबंधित कुल 47 आवेदन प्राप्त हुए।
जनता दरबार के दौरान कई आवेदकों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया गया, जबकि शेष मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
जनता दरबार में परिवादी भुवनेश्वरी देवी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि लाल कार्ड द्वारा प्राप्त मेरी पैतृक जमीन को जबरन अतिक्रमित कर लिया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अंचल अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
परिवादी प्रदीप नायक ने बताया कि बैंक द्वारा उन्हें ऋण की स्वीकृति प्रदान किए जाने के बावजूद राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है, जबकि बैंक द्वारा प्रत्येक माह उनसे मासिक किस्त वसूली जा रही है। इस मामले में जिला पदाधिकारी ने एलडीएम को समयबद्ध जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त जनता दरबार में परिवादी शेख शकील, गोपाल कुमार साह, श्रीमान मंडल, शंकर कुमार, आदि परिवादियों ने बारी-बारी से अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर