डीएम ने लोगों से की मतदान करने की अपील, पहले मतदान फिर जलपान
भागलपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को घंटाघर चौक से एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
मतदाता जागरूकता रैली को जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी, डीसी कुमार अनुराग के अलावा कई पदाधिकारी ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जागरूकता रैली में जीविका दीदी, एनसीसी के बच्चे और निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी खुद मौजूद थे। इस जागरूकता रैली में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। इसका इस्तेमाल हमें जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह समानता का पर्व है। पहले लोगों को मतदान करना है फिर जलपान करना है। उन्होंने कहा कि भागलपुर में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत होना चाहिए। इसके लिए हम लोगों को घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करना है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द