ठंड के कहर से कक्षा 1 से 8 तक पश्चिम चंपारण के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल बन्द
बेतिया,12 जनवरी (हि.स) । जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया गया है कि पश्चिम चंपारण जिले में चल रही शीतलहर एवं अधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। उक्त स्थिति में बेतिया डीएम के आदेशानुसार कक्षा 1 से 8 तक जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (मदरसा,संस्कृत,अल्पसंख्यक सहित) में शनिवार 13 जनवरी से 16 जनवरी तक पठन-पाठन बन्द रहेगा।
साथ ही कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक जिले के सभी सरकारी एवं निजी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य सुबह 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक संचालित किये जाएंगे। सभी शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मचारी नियमित रूप से विद्यालय अवधि सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक उपस्थित रहेंगे तथा विद्यालय में लंबित कार्यों का निष्पादन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़
/चंदा