ट्रिपल मौत की नहीं सुलझी गुत्थी, चौकीदार के बयान पर यूडी केस दर्ज

 


नवादा, 21 जून(हि .स.)। नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के भलुआही गांव में गुरुवार को एक घर से तीन महिला की लाश मिलने की घटना के 48 घण्टा से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी घटना के कारणों को लेकर अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल सकी है, जिससे मामला उलझता जा रहा है एवं लोगों के मन में तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं।

घटना को लेकर शुक्रवार को कौआकोल थाना में स्थानीय चौकीदार के फर्दबयान पर यूडी केश दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वरीय अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में पुलिस केश दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है। वहीं गुरुवार की देर शाम पटना से आई फॉरेंसिक टीम ने मृतक के घर से आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर सभी साक्ष्य जुटाकर पटना के लिए निकल गई। वहीं तीनों शवों को कौआकोल पुलिस द्वारा पटना लेकर जाने की सूचना है,जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद वैज्ञानिक जांच की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है। जबकि मृतक के कुछ नजदीकी स्वजन शवों को देखने व लेने के लिए पटना पहुंच गए हैं। अभी तक जो आधिकारिक रूप से जानकारी प्राप्त हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा