टीएमबीयू में मूल्यांकन कार्य ठप, प्रभारी कुलपति पर लगे गंभीर आरोप

 


भागलपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सत्र 2023–27 के सेमेस्टर फोर के मूल्यांकन कार्य को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है।

मारवाड़ी कॉलेज में बीते शनिवार को घटित घटना के बाद रविवार को इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है। कल मूल्यांकन कार्य के दौरान शिक्षकों ने प्रभारी कुलपति प्रो. विमलेंदु शेखर झा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्य का बहिष्कार किया था। जिससे मूल्यांकन पूरी तरह ठप हो गया था। शिक्षकों का आरोप है कि कल प्रभारी कुलपति मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

इसी दौरान सीनेट सदस्य सह एफिलिएटेड कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद मिश्रा ने शिक्षकों की बकाया राशि भुगतान को लेकर आग्रह किया। जिस पर प्रभारी कुलपति भड़क गए और तत्काल डॉ. आनंद मिश्रा को मूल्यांकन कार्य से डिबार करने का निर्देश रजिस्ट्रार प्रो. रामाशीष पूर्वे को दे दिया।

इस फैसले से नाराज डॉ. परवेज अख्तर सहित अन्य शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य बंद कर मारवाड़ी कॉलेज के महिला प्रभाग से बाहर निकलकर विरोध दर्ज कराया।

आज इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कोशी स्नातक क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ. संजीव कुमार ने प्रभारी कुलपति प्रो. विमलेंदु शेखर झा पर कार्रवाई की मांग की है।

डॉ. संजीव कुमार ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों के साथ लगातार मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है और कल की घटना इसी का उदाहरण है।

उन्होंने प्रभारी कुलपति पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे आचरण से विश्वविद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंची है।

डॉ. संजीव कुमार ने विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर