टीएमबीयू में एनएसएस स्वयंसेवकों का आवासीय प्रशिक्षण

 


भागलपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में भागलपुर जिला अंतर्गत रहने वाले 300 एनएसएस स्वयंसेवक–सेविकाओं का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है।

प्रशिक्षण के तीसरे दिन बुधवार को स्वयंसेवकों को आग लगने के प्रकार, आग बुझाने के विभिन्न तरीके, धुएं में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के उपाय, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आग से मवेशियों और फसलों की सुरक्षा, फायर मॉक ड्रिल, आग लगने के बाद घायलों को अस्पताल पूर्व प्राथमिक चिकित्सा तथा फायर मॉक ड्रिल में टीम संरचना की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के औपचारिक विशेष उद्घाटन सत्र में मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर संजय झा और पूरनमल बाजोरिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश वर्मा उपस्थित रहे। तीसरे दिन विश्वविद्यालय के पादप विज्ञान विभाग के डॉ. विवेक सिंह ने पादप विज्ञान एवं आपदा प्रबंधन विषय पर विशेषज्ञ सत्र को संबोधित किया।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि किसी भी सत्र में अनुपस्थित पाए गए स्वयंसेवक–सेविकाओं को अंतिम चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद सात छात्रों की अनुपस्थिति पर उनके पंजीकरण को रद्द कर दिया गया है। उनके स्थान पर अतिरिक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों को रोल नंबर आवंटित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर