जीविका दीदी ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

 


नवादा, 9 अप्रैल(हि .स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रशान्त कुमार के आदेश के आलोक में मंगलवार को जीविका बीपीएम पूनम प्रजापति के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। लोकसभा 2024 निर्वाचन में कोई भी मतदाता मतदान से छूो नहीं इसके लिए निर्वाचनआयोग के द्वारा कई तरह के कार्यक्रम जिले में चलाई जा रही है। उसी के तहत पकरीबरावां प्रखंड अंतर्गत बाजार सहित विभिन्न गांव मोहल्ले एवं वार्डों में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं जीविका बीपीएम के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम किया जा रहे हैं।

जीविका बीपीएम पूनम प्रजापति के नेतृत्व में दर्जनों जीविका दीदी ने बैनर फ्लेक्स में विभिन्न स्लोगन के माध्यम से अपने अधिकार को काम में लाएं मतदान करने जरूर जाएं ।जन-जन की है पुकार मतदान करना है मेरा अधिकार ।जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र का बनेगा भाग विधाता सहित कई स्लोगन के साथ वारसलीगंज मोड तक रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया। साथ ही रंगोली, मेहंदी, मसाज जुलूस तथा सभा का आयोजन कर मतदाताओं को लोकतंत्र में वोट का अधिकार एवं महत्व का संदेश देते हुए रिएक्शन तो होगा मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा