जिले में भूमि विवाद मामलों का होगा आसानी से निपटारा

 


गोपालगंज, 6 अगस्त (हि.स.)। जिले में

अब भूमि विवाद का आसानी से फैसला होगा। इसका रोड मैप तैयार किया जा चुका है। इस पर

जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी आशीष कुमार सिन्हा ने बताया

कि जितने भी कर्मचारी हैं, उनका कार्यालय कहां चलता है, इसकी सूचना उनके मोबाइल

नंबर के साथ जन संपर्क विभाग के माध्यम से प्रकाशित करायी जाए।

उन्होंने कहा कि इससे भूमि का

अभिलेख कहां रखा जाता है, यह पता चल सके। भूमि-विवाद से संबंधित मामले को लेकर सभी

अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को भूमि-विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन में

तेजी लाने का निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कर्मचारी के द्वारा नाजायज मुंशी रखने की

जानकारी मिलेगी तो उनके विरूद्ध बर्खास्तगी तक की कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोग

जानबूझकर निजी लाभ के लिए जमीनी विवाद उत्पन्न करते रहते हैं, उसमें कहीं न कहीं

तथाकथित नाजायज मुंशी का भी योगदान रहता है। पर अब ऐसा नहीं होगा।अपर समाहर्ता ने बताया की पहले कर्मचारियों को लेकर समस्या थी, पर विगत

महीने कर्मचारी ज्वाइन किए हैं। पहले कर्मचारियों की कमी थी तो इस तरह की शिकायतें

आती थी और उस पर कार्रवाई भी होती थी। पर वर्तमान में पर्याप्त संख्या में कर्मचारी

ज्वाइन कर लिए हैं। अंचलों में कर्मचारी पदस्थापित हो गए हैं। अब केवल उन को

व्यवस्थित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी अंचल अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि जो भी

कर्मचारी नियुक्त हुए हैं, उनका नाम, मोबाइल नंबर, पंचायत और सार्वजनिक या पंचायत

भवन स्थान के साथ सूची उपलब्ध कराएं।साथ ही सीओ को निर्देशित किया गया है की प्रखंड स्तर पर मंगलवार और

शुक्रवार को नियमित रूप से शिविर लगाएं, ताकि लोगों की जो अपनी समस्याएं हैं और

शिविर के माध्यम से सुलझाया जा सके। जितने भी नए राजस्व कर्मचारी हैं सभी काफी

अच्छे यहां कार्य के प्रति काफी संवेदनशील है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra / गोविंद चौधरी