जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर कलाकारों को किया रवाना

 


भागलपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार द्वारा मधुबनी में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सहभागिता के लिए जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा दो दल-प्रमुख के साथ जिला स्तरीय युवा महोत्सव के चयनित कुल 31 युवा प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से मधुबनी के लिए रवाना किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन, किलकारी के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। राज्य स्तरीय युवा उत्सव मधुबनी जिला में 24 एवं 25 जुलाई को आयोजित होगी। भागलपुर से प्रस्थान करने वाले युवाओं का 26 दिसंबर को भागलपुर पुनः आगमन होगा।

भागलपुर से प्रस्थान करने वाले युवाओं में कविता, कहानी लेखन, वक्तृता, समूह लोक गायन, समूह लोक नृत्य तथा चित्रकला विधा में जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम स्थान पाने वाले युवा शामिल हैं। सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागलपुर जिला का नेतृत्व करेंगे।

इस मौके पर सभी युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए जिलाधिकारी ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी भागलपुर का प्रतिनिधित्व करने मधुबनी जिला जा रहे हैं, सभी की अगली प्रस्तुति राष्ट्र स्तर पर होगी ये पूरा विश्वास है। सभी अंग संस्कृति की लोक गाथा चारों ओर फैलाएं और मधुबनी में भागलपुर का परचम लहराकर लौटें।

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने सभी को उत्साहित करते हुए कहा कि राज्य स्तर पर अपनी शिष्टाचार, अपनी अंगिका संस्कृति, संस्कार और कला को प्रचारित-प्रसारित करते हुए अधिक से अधिक विधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर के लौटना है, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित युवा उत्सव में सहभागिता सुनिश्चित हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर