जिला क्रिकेट संघ की बैठक, 10 जनवरी से शुरू होगा जिला लीग

 


भागलपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। जिला क्रिकेट संघ भागलपुर के तत्वावधान में शनिवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में टूर्नामेंट कमेटी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीसीए के संयोजक मो. फारूख आज़म ने की। बैठक के दौरान कोषाध्यक्ष डॉ जयशंकर ठाकुर ने कहा कि जिला क्रिकेट लीग 2023-24 को 10 जनवरी 2024 से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

जिला क्रिकेट लीग में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के 24 पंजीकृत क्रिकेट क्लब भाग लेगी। इन 24 टीमों को 8 पूलों में बांटा गया है। इस क्रिकेट लीग का फाइनल मैच 18 फरवरी 2024 को खेला जाएगा। सारे मैच 30-30 ओवर के खेले जाएंगे। जिला क्रिकेट लीग में भाग ले रहे क्रिकेट क्लबों में यूसीसी, सालेपुर सीसी, सेंट जोसेफ सीसी, रणधीर वर्मा क्रिकेट क्लब, एकलव्या सीसी, गोलाघाट सीसी, भागलपुर क्रिकेट क्लब, रिसिंह स्टार सीसी, क्राउन क्रिकेट क्लब, टीएनबी शिवपूनम, आजाद सीसी, ओल्ड पैंथर सीसी, यूथ कॉर्नर क्रिकेट क्लब, साई सीसी नारायणपुर, रॉयल सीसी, बरहपुरा क्रिकेट क्लब, लाहरी टोला सीसी, न्यू स्टार सीसी, हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब, बमकाली सीसी, बहादुरपुर सीसी, भागलपुर क्रिकेट अकादमी, लूसीड सीसी और उड़ान क्रिकेट क्लब शिरकत करेगी।

मौके पर भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के डॉ आनंद कुमार मिश्रा, अध्यक्ष अमरेश कुमार, सचिव प्रो० मनोज कुमार, संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, कोऑर्डिनेटर मो० मेहताब मेहंदी, कोच मो० हसन खान, कोच आलोक कुमार, कोच मो० रहमतुल्ला उर्फ शाहरुख, मो० उमर, डॉ विश्वनाथ, मो० कादिर, मो० सन्नी, करूण सिंह, जगदीश शर्मा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा