जिला क्रिकेट लीग, हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब ने बहादुरपुर क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से किया पराजित

 


भागलपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में चल रहे जिला क्रिकेट लीग के तहत गुरुवार को खेले गए मैच में हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब ने बहादुरपुर क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से पराजित कर दिया। निर्धारित 30 ओवर के मैच में हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

पहली इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए बहादुरपुर क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए। बहादुरपुर क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में सैफ अली ने 42, अभिषेक कुमार ने 35 और सुमन ने 39 रन बनाए। हिंदुस्तान की ओर से गेंदबाजी में बृज बिहारी ने 3, धैर्य ने 2, अंकित, वीरू एवं शुभम ने क्रमशः 1-1 विकेट लिया। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब ने 25.1 ओवर में 2 विकेट होकर 182 रन जुटा लिए। हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में वीरू सिंह ने सर्वाधिक 89 रन बनाए। विकास ने 24 एवं शुभम ने 22 रनों का योगदान दिया। बहादुरपुर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में धीरज ने 1 विकेट लिया। आज के अंपायर अभय कुमार और शिवकुमार थे। स्कोरर अंकित अमृत राज थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय /चंदा