जिला क्रिकेट लीग, लुसीड क्रिकेट क्लब ने उड़ान क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया
भागलपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में चल रहे जिला क्रिकेट लीग के तहत मंगलवार को लुसीड क्रिकेट क्लब ने उड़ान क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से पराजित किया। निर्धारित 30 ओवर के मैच में उड़ान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए उड़ान क्रिकेट क्लब ने 22.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 101 रन बनाए। उड़ान की ओर से राजधन ने सर्वाधिक 29 रन एवं शिवम ने 12 रन बनाए। लुसीड क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में राजीव यादव ने 5 विकेट लिया। इंतेखात ने 4 और अब्दुल कादिर ने 1 विकेट लिया।
निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लुसिड क्रिकेट कल्ब ने बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 103 रन बना लिए। लुसीड क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में साहिल ने 39, शारीक ने 16 और हामिद ने 15 रन बनाए। उड़ान क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में बाहाउल हसन ने 5 विकेट लिया। आज के अंपायर अमन कुमार सिंह और साकेत कुमार थे। स्कोरर दीपेश कुमार थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा