जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन दो दिवसीय सिल्वर जुबली समारोह, एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग
भागलपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन भागलपुर का 25 साल पूरा होने के उपरांत दो दिवसीय सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन रविवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में किया गया, जिसमें पूरे भागलपुर से लगभग 1000 बच्चे ने दौड़, ऊंची कूद, गैंबलिंग सहित 54 इवेंट में भाग लिया। इसके पूर्व समारोह का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद एवम पंचायती राज समिति, बिहार विधान सभा सह पूर्व कैबिनेट मंत्री, बिहार सरकार नरेंद्र नारायण यादव ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मिथिलेश कुमार, वरिष्ठ अतिथि अपर समाहर्ता मो. महफूज आलम और अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार थे। कार्यक्रम के दौरान जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन इकाई भागलपुर के अध्यक्ष जेड हसन, उपाध्यक्ष शिशुपाल भारती, संघ के सचिव नसर आलम और उपाध्यक्ष प्रवीण झा के अलावा दर्जनों पदाधिकारी एवं सैकड़ों खिलाड़ी मौजूद थे। उक्त आशय की जानकारी एसोसिएशन भागलपुर के उपाध्यक्ष शिशुपाल भारती ने दी।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा