जांच के दौरान ट्रैक्टर के बैट्री में हुआ ब्लास्ट, खलासी घायल

 






भागलपुर, 21 मई (हि.स.)। जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजानहाट चौक के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर के बैट्री में ब्लास्ट होने से एक खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके आंख समेत शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई है। घटना के बाद खलासी जमीन पर अचेत होकर गिर पड़ा। वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

बताया जा रहा है कि एक बालू डिपो में ट्रैक्टर पर गिट्टी लोड किया जा रहा था। इसी दौरान ड्राइवर ने खलासी को ट्रैक्टर के बैट्री को चेक करने के लिए भेजा। जैसे ही उसने बैट्री का ढक्कन खोल तो बैटरी ब्लास्ट हो गया। ड्राइवर के माने तो आवाज इतनी तेज थी कि 500 मीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। घटना में खलासी के आंख में बैटरी का तेजाब चल गया है।

घायल खलासी संतोष कुमार दास ने बताया कि ड्राइवर ने बैट्री को चेक करने के लिए भेजा था। तभी यह घटना हुई। इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। स्थानीय लोगों के माने तो डिपो में आए दिन दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर के माध्यम से गिट्टी और बालू का सप्लाई किया जाता है। जिससे न सिर्फ ट्रैफिक की समस्या होती है बल्कि हादसे होने का भी डर बना रहता है। बरहाल मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा