जरूरतमंदों के बीच कंबल एवं गर्म कपड़े का वितरण

 


भागलपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। कड़ाके की ठंड को देखते हुए शनिवार को मां आनंदी संस्थान के द्वारा सैंडिस कंपाउंड बच्चे, वृद्ध एवं महिलाओं के बीच सभी तरह के गर्म कपड़ों के साथ कंबल का भी वितरण किया।

मौके पर मां आनंदी संस्था के संस्थापिका प्रिया सोनी ने कहा कि पूरे बिहार के साथ-साथ भागलपुर में भी ठंडी का प्रकोप जारी है। इस बीच गरीब लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसे देखते हुए आज संस्था के द्वारा गर्म कपड़े एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, एवं पुरुष शामिल हुए। सबों को नए पुराने गर्म कपड़े एवं कंबल भेंट किया गया। कंबल मिलते ही लोगों के चेहरे पर खुशियां नजर आने लगी। वहीं उपस्थित लोगों ने मां आनंदी संस्था को कार्य के लिए धन्यवाद एवं आशीर्वाद दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर