जयनगर से दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी से उतरी
पटना, 15 मार्च (हि.स.)। बिहार के मधुबनी जिले में एक बार फिर से एक ट्रेन हादसा टल गया। शुक्रवार को जयनगर से दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी से उतर गई। गनीमत रही कि उस वक्त ट्रेन में कोई भी यात्री सवार नहीं था।
बोगी पटरी से उतरने की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और टेक्निकल की टीम मौके पर पहुंचे। बोगी को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि गाड़ी नंबर 2561 सुपरफास्ट स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को वॉसिंग पीट से सेटिंग के लिए लाया जा रहा था, इस क्रम में सभी ट्रेन डी रेल हो गई। रेल अधिकारी और टेक्नीशियनों की टीम घटनास्थल पर कैंप कर रही है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक से डेढ़ घंटा लेट जयनगर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। फिलहाल रेल अधिकारी घटना के कारण का पता लगा रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा/प्रभात